लोजपा (आर) प्रमुख बोले- NDA की सरकार तय, महागठबंधन के पास सिर्फ अराजकता का नैरेटिव

पटना :

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बाद राजनीतिक बयानबाजी और तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने विपक्ष के उस दावे को पूरी तरह नकार दिया जिसमें कहा गया है कि एनडीए को मात्र 35 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि इसमें अब महज छह दिन का इंतजार है और जनता के जनादेश से यह साफ हो जायेगा कि बिहार किसे चुनना चाहती है।

चिराग ने कहा— “अगले हफ्ते इस समय हम सरकार बनाने की तैयारी में रहेंगे। तब इन्हें समझ में आ जाएगा कि 35 सीट किसे मिली है और किसे बहुमत का जनादेश मिला है।” उन्होंने दावा किया कि प्रथम चरण में ही एनडीए 100 के करीब सीटें छू चुका है और दूसरे चरण के मतदान में यह आंकड़ा और अधिक बढ़ेगा।

महागठबंधन पर हमला बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि जनता को यह पूछना चाहिए कि महागठबंधन भरोसा करने लायक है भी या नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले ही विपक्षी दलों के समर्थक जगह-जगह हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी सभाओं में 90 के दशक वाला माहौल क्रिएट किया जा रहा है, छोटे-छोटे बच्चों को हथियारों की भाषा सिखाई जा रही है। “अगर गलती से भी ऐसी सोच को सत्ता मिल गई तो बिहार फिर अराजकता में डूब जाएगा।”

उन्होंने कहा कि NDA एक सभ्य और मर्यादित गठबंधन है जो केवल विकास और सुशासन की बात करता है। मुख्यमंत्री का चेहरा भी बिहार तय करेगा, बाहर से कोई थोपेगा नहीं।

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल