पटना,
पहले चरण के मतदान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और गठबंधनों के बीच जीत-हार के दावे भी तेज हो गए हैं। जद (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि पहले चरण में मतदान की दिशा बताती है कि एनडीए प्रचण्ड बहुमत की राह पर आगे बढ़ चुका है। उन्होंने दावा किया कि जिन 121 सीटों पर वोटिंग हुई है, उनमें जनता ने विकास और सुशासन के पक्ष में मतदान किया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है।
राजीव रंजन के अनुसार पिछले वर्षों में राज्य में सड़क, महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, ग्रामीण कनेक्टिविटी, स्किल मिशन, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में सरकार ने सप्रमाण कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के दावे हवाई हैं, मात्र आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित हैं, जबकि एनडीए के पास काम का रिकॉर्ड है जो जनता के सामने खड़ा है।
एनडीए का मानना है कि इस बार चुनाव जातिगत गणित से आगे बढ़ चुका है और मतदाता विकास और स्थिर शासन के आधार पर वोट कर रहे हैं। प्रवक्ता ने सीधे कहा कि “जागरूक बिहार” इस बार फिर से विकास मॉडल को ही चुनेगा।
उन्होंने विश्वास जताया कि मत परिणाम आने पर एक बार फिर नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे और एनडीए की सरकार बनेगी।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अभी निर्णायक तस्वीर बाकी है, लेकिन पहले चरण के बाद बीजेपी-जद(यू) गठबंधन का आत्मविश्वास स्पष्ट दिख रहा है और आने वाले चरणों में चुनावी मुकाबला और भी रोचक होगा।
@MUSKAN KUMARI







