पटना,
बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सीमांचल क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि इस चुनाव में एनडीए न केवल विजयी होगी, बल्कि रिकॉर्ड सीटों के साथ सरकार भी बनाएगी। उन्होंने कहा कि जनता विकास, सुशासन और स्थिरता की सरकार चाहती है और यह काम केवल एनडीए ही कर सकती है।
डॉ. जायसवाल ने किशनगंज के ग्वालबस्ती, रानीगंज और धमदाहा में आयोजित जनसभाओं में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने बीते वर्षों में तेज़ गति से विकास किया है। एनडीए सरकार ने हर तबके और हर क्षेत्र का बिना भेदभाव के विकास किया है—चाहे वह सड़क हो, बिजली हो, स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो या सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं।
उन्होंने दावा किया कि आज बिहार में बिजली मुफ्त मिल रही है। महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है, और चुनाव के बाद दूसरे चरण में इस योजना की राशि बढ़ाकर दो लाख रुपये तक उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा—“आज पटना में मेट्रो दौड़ रही है, यह प्रमाण है कि बिहार बदल चुका है।”
राजद और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष में सीट बंटवारे को लेकर अंतहीन विवाद रहा, जबकि एनडीए पाँच दल पांडव की तरह एकजुट होकर जनता के बीच है। उन्होंने लोगों से 11 नवंबर को भारी मतों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
@MUSKAN KUMARI







