नीतीश पर जनता का भरोसा, तेजस्वी के ‘खटाखट वादों’ से नहीं बदलेगा मन: जद(यू)

पटना,

बिहार चुनाव में बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। जद(यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब झूठे वादों पर भरोसा नहीं करती, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही नई सरकार बनेगी।

प्रसाद ने तेजस्वी यादव की ‘माई बहिन योजना’ की घोषणा को भी चुनावी स्टंट बताया। तेजस्वी ने कहा है कि उनकी सरकार बनते ही 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन महिलाओं के खाते में ₹30,000 भेजे जाएंगे। जद(यू) प्रवक्ता ने कहा कि “ऐसी खटाखट घोषणाओं से अब जनता प्रभावित होने वाली नहीं है, बिहार ने विकास और भरोसे पर मन बना लिया है।”

जदयू प्रवक्ता ने दावा किया कि नीतीश शासन में सड़क, बिजली, पानी, महिलाओं की सुरक्षा-सशक्तिकरण, और किसानों के सम्मान पर वास्तविक काम हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों को सिर्फ 55 पैसे प्रति यूनिट पर बिजली उपलब्ध करायी जा रही है।

प्रसाद ने 1990-2005 की आरजेडी सरकार को “नरसंहार, गोलीबारी और पलायन” वाला काल बताया और पूछा कि उस समय किसानों व महिलाओं के लिए क्या योजनाएं चलीं?

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 1 करोड़ रोजगार सृजन का निर्णय कैबिनेट से पास हो चुका है और जीविका दीदियों के खातों में ₹10,000 की सहायता राशि पहुंच चुकी है, जिससे 1.51 करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ मिला है।

जद(यू) ने कहा कि बिहार की जनता जानती है—विकास नारे से नहीं, काम से होता है। इसी भरोसे की नींव पर एनडीए फिर सरकार बनाएगा।

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल