भाजपा प्रदेश कार्यालय में श्रद्धापूर्वक मनाई गई राजनीति के ‘भीष्म पितामह’ कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि

पटना

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आज भारतीय राजनीति के ‘शिल्पकार’ और ‘भीष्म पितामह’ कहे जाने वाले स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई मंत्रियों, नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम की शुरुआत कैलाशपति मिश्र के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दो मिनट के मौन रखकर की गई।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि कैलाशपति मिश्र भारतीय राजनीति में संगठन व विचार के आधार स्तंभ थे। उन्होंने राष्ट्रभक्ति, समर्पण और संगठन कौशल से भाजपा को नई दिशा दी। उनका संपूर्ण जीवन समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करना हम सबके लिए गौरव की बात है। उनके आदर्श कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का शाश्वत स्रोत हैं।

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कैलाशपति मिश्र सादगी, ईमानदारी और नैतिक राजनीति की मिसाल थे। उन्होंने कहा कि वे हमेशा बेदाग रहे और पूरे जीवनकाल में पार्टी व विचार के प्रति प्रतिबद्ध रहे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा जिस मजबूती से खड़ी है, उसकी नींव डालने वालों में स्व. मिश्र का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

इस मौके पर प्रदेश पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन व संघर्ष को याद किया।

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल