पटना
राजद प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आरजेडी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज कुमार झा ने कहा कि बिहार का यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का चुनाव है। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव के विजन और मिशन ने जनता के मन में उम्मीद जगाई है — हर घर नौकरी, महिलाओं का सम्मान और पूंजी निवेश आधारित विकास अब चुनाव का मुख्य मुद्दा बन चुका है।
प्रो. झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में आकर केवल भाषण देकर चले जाते हैं, लेकिन आज तक बिहार को उसके हिस्से का विकास नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-एनडीए की सरकार बिहार को “सौतेली नजर” से देखती रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार अब मजदूर भेजने वाला प्रदेश नहीं बनना चाहता, बल्कि फैक्ट्री लगाने का प्रदेश बनना चाहता है और यह विजन केवल तेजस्वी यादव के पास है।
उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने की ठोस योजना पेश की है — हर महिला के खाते में सालाना 30 हजार रुपये देने की घोषणा इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बिहार में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों ने महिलाओं को कर्ज के जाल में फंसा दिया है और सरकार खामोश है।
14 नवंबर के बाद संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मियों को नियमित करने की नीति लागू की जाएगी, पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार और सुरक्षा (25 लाख का बीमा) मिलेगा।
अंत में उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब साफ-साफ कह रहे हैं — नौकरी मतलब तेजस्वी, विकास मतलब तेजस्वी।और इसी भरोसे पर महागठबंधन की सरकार बनेगी।
@MUSKAN KUMARI







