भारत महिला विश्व चैंपियन: दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीता

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार वनडे महिला विश्व कप अपने नाम कर लिया। अब तक भारत 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुँचा था, लेकिन ट्रॉफी जीत नहीं पाया था। 25 साल बाद महिला क्रिकेट को नया विश्व चैंपियन मिला है और भारत अब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बाद खिताब जीतने वाली चौथी टीम बन गई है।

फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की शुरुआत शानदार रही। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े। शेफाली वर्मा ने 78 गेंद में 87 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। मध्य क्रम में दीप्ति शर्मा ने 58 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। ऋचा घोष ने तेज 34 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए।

299 रन का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट के शानदार शतक (101 रन) के बावजूद 45.3 ओवर में 246 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की गेंदबाज़ी में दीप्ति शर्मा का जलवा रहा। उन्होंने 5 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें पूरी तरह तोड़ दीं। भारत की फील्डिंग भी कमाल की रही, कैच और रन-आउट ने अफ्रीका पर दबाव बढ़ाया।

पूरे टूर्नामेंट में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने महिला क्रिकेट के इतिहास में सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है।

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल