पटना,
1 नवम्बर — बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक भावनात्मक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि आज “बिहारी” कहलाना किसी तरह का अपमान नहीं, बल्कि गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि बिहार ने पिछले वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और कानून-व्यवस्था में जो प्रगति की है, वह अब देश-भर में चर्चा का विषय है और इसलिए बिहार का नाम, बिहारियों की पहचान अब सम्मान के साथ ली जा रही है।
नीतीश कुमार ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें एक और मौका दिया जाए, ताकि बिहार विकास की रफ्तार को और आगे बढ़ा सके। उन्होंने दावा किया कि जिन योजनाओं पर अभी काम चल रहा है, उनका वास्तविक प्रभाव अगले 5 वर्षों में दिखेगा — और बिहार को एक विकसित राज्य की श्रेणी में ले जाने के लिए यह चुनाव निर्णायक साबित होगा।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कई नीतियाँ तैयार की हैं और यदि जनता उनका साथ देती है, तो आने वाले दिनों में रोजगार और आर्थिक गतिविधि में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में सिर्फ वादे नहीं, बल्कि काम भी दिखना चाहिए — और आज बिहार की बदलती छवि उसी काम का प्रमाण है।
चुनाव के इस ऊर्जावान माहौल में नीतीश कुमार का यह संदेश अस्मिता को केंद्र में लाते हुए विकास-विचारधारा को राजनीतिक विमर्श में आगे रख रहा है। अब देखना यह होगा कि जनता इस अपील को किस रूप में स्वीकार करती है।
@MUSKAN KUMARI





