पटना — केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन केवल जात और धर्म की राजनीति कर रहा है, लेकिन वास्तविक विकास की बात कोई नहीं करता।
चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन ने यादव समाज से आने वाले तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया, जिनकी बिहार में आबादी करीब 13 प्रतिशत है। वहीं सहनी समाज, जिसकी जनसंख्या लगभग दो प्रतिशत है, से डिप्टी सीएम बनाया गया। लेकिन उन्होंने सवाल उठाया कि मुसलमान समाज, जिसकी आबादी 18 प्रतिशत है, उसे कोई भी प्रमुख पद क्यों नहीं दिया गया?
केंद्रीय मंत्री ने कहा — “महागठबंधन मुसलमानों की बात तो करता है, लेकिन जब प्रतिनिधित्व देने की बारी आती है तो चुप हो जाता है। ये लोग मुसलमानों को सिर्फ डराकर, धमकाकर वोट लेते हैं। उनके विकास या प्रतिनिधित्व की बात कोई नहीं करता।”
चिराग पासवान ने आगे कहा कि 2005 में रामविलास पासवान ने भी मांग की थी कि बिहार में किसी मुस्लिम को मुख्यमंत्री बनाया जाए, लेकिन तब भी किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मुसलमान समाज को अब समझना होगा कि वे सिर्फ वोट बैंक बनकर रह गए हैं।
चिराग ने कहा कि सरकार की योजनाएं सबके लिए हैं, लेकिन महागठबंधन उसमें भी जाति और धर्म का रंग घोलकर विवाद पैदा करता है। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि “हम जनता के मुद्दों पर बोलते-बोलते गला फाड़ चुके हैं, अब जनता सच्चाई देखे।”
@MUSKAN KUMARI





