बक्सर: पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बक्सर सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने किला मैदान में एक विशाल आशीर्वाद सभा का आयोजन किया, जिसमें हजारों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। मैदान “अबकी बार, एनडीए सरकार” और “आनंद मिश्रा ज़िंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में भाजपा और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप, वरिष्ठ नेता प्रदीप दूबे, महिला मोर्चा अध्यक्ष कंचन जायसवाल, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह यादव, लोजपा (रा.) के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह और हम (से.) के जिला अध्यक्ष बिलराम कशवाहा समेत सभी घटक दलों के प्रतिनिधि शामिल थे। सभा को संबोधित करते हुए आनंद मिश्रा ने कहा कि “बक्सर सेवा, समर्पण और संघर्ष की धरती है, जहां की जनता ने हमेशा ईमानदारी और मेहनत को सम्मान दिया है।” उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि बक्सर के उज्ज्वल भविष्य का चुनाव है।
मिश्रा ने आगे कहा, “अपने करियर में मैंने हमेशा सत्य और सेवा का मार्ग चुना है, और अब राजनीति में भी उसी भावना से कदम रखा है।”इस अवसर पर सांसद सतीश गौतम ने आनंद मिश्रा जैसे ईमानदार और कर्मठ व्यक्ति के राजनीति में आने को सकारात्मक बदलाव बताया।
उन्होंने कहा कि बक्सर को नई दिशा देने की जिम्मेदारी अब जनता के हाथों में है। भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने कहा कि एनडीए एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरा है और जनता विकास व स्थिरता को प्राथमिकता दे रही है। वरिष्ठ नेता प्रदीप दूबे ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एनडीए उम्मीदवार को मजबूत बनाकर बक्सर के विकास को नई गति दें।
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







