एशियन टाइम्स विशेष रिपोर्ट | मोकामा से बड़ी खबर!
स्थान: बाढ़, बिहार
दिनांक: 16 अक्टूबर 2025
📢 न्यूज़ रिपोर्ट:
बिहार की राजनीति में एक बार फिर बाहुबलियों का आमना-सामना देखने को मिलेगा। गुरुवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद और बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी एवं मुंगेर की पूर्व सांसद वीणा देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
वीणा देवी ने राजद (RJD) का सिंबल लेने के बाद बाढ़ स्थित ब्लॉक भवन पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सूरजभान सिंह स्वयं अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहे।
नामांकन के समय हजारों समर्थकों का काफिला उनके साथ था, लेकिन वीणा देवी ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा —
> “फूल-माला से नहीं, वोट से जवाब देना है। जनता ही असली बाहुबली है।”
उन्होंने अपने मुख्य प्रतिद्वंदी एनडीए उम्मीदवार अनंत सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब राजनीति ताकत की नहीं, जनसेवा की होनी चाहिए।
गौरतलब है कि अनंत सिंह पहले ही एनडीए की तरफ से नामांकन दाखिल कर चुके हैं। ऐसे में मोकामा विधानसभा में दो बड़े नाम — सूरजभान सिंह परिवार और अनंत सिंह — के बीच चुनावी जंग बेहद दिलचस्प होने वाली है।
सूरजभान सिंह, पूर्व सांसद:
> “वीणा देवी जनता की उम्मीदों की उम्मीदवार हैं। मोकामा की जनता जानती है किसने विकास किया और किसने भय का माहौल बनाया।”
चुनावी माहौल:
मोकामा विधानसभा इस बार बिहार की सबसे चर्चित सीट बन गई है। जनता अब तय करेगी कि किस बाहुबली की ‘राजनीति’ जीतेगी — जनसेवा की या दबदबे की।
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)







