पटना, बिहार:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन प्रक्रिया के दौरान गुरुवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर वे अपनी दादी की तस्वीर लेकर पहुंचे, जिसने पूरे कार्यक्रम का केंद्र बिंदु बन गया।नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा,
“यह मेरी दादी की तस्वीर है। उनकी आत्मा मेरे साथ है और उनका आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। जब परिवार और दादी का आशीर्वाद साथ हो, तो कोई चुनौती बड़ी नहीं होती।”
तेज प्रताप यादव ने हाल ही में राजद से अलग होकर अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) का गठन किया है और अब वे इस नई पार्टी के बैनर तले महुआ से चुनावी मैदान में हैं।नामांकन के बाद उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा — “तुम्हें दुनिया की सारी सफलता और खुशियाँ मिलें। तुम हमेशा उजाले की तरह आगे बढ़ते रहो, भाई। ढेरों शुभकामनाएँ, नेह और आशीर्वाद।”
इसी बीच बेगूसराय में कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प की खबर सामने आई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। फिलहाल मौके पर स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







