पटना स्मार्ट सिटी के 187 कैमरों से होगी 35 छठ घाटों की निगरानी

तीसरी आँख से हर गतिविधि पर रहेगी नज़र

लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सुरक्षा एवं स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारी की गई है। शहर के 35 प्रमुख गंगा घाटों पर कुल 187 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की निगरानी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से की जाएगी।

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होगी लाइव मॉनिटरिंग

पटना स्मार्ट सिटी के ICCC में तैनात कर्मी घाटों की हर गतिविधि पर नज़र रखेंगे। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति की सूचना तुरंत संबंधित पदाधिकारी और सुरक्षा कर्मियों को दी जाएगी, ताकि त्वरित कार्रवाई संभव हो सके।
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के अनुसार, निगरानी के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति सुरक्षा घेरा पार न करे।

इन घाटों पर लगाए गए हैं कैमरे

कलेक्ट्रेट घाट, महेन्द्रू घाट, काली घाट, बांस घाट, पटना कॉलेज घाट, कंगन घाट, मीनार घर घाट, नोजर कटरा घाट, पाटीपुल घाट, जे.पी. सेतु घाट सहित अन्य प्रमुख घाटों पर PTZ (Pan-Tilt-Zoom) एवं फिक्स कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के माध्यम से हर कोने की साफ़ तस्वीर मिल सकेगी।

एनआईटी घाट पर बनेगा अस्थायी कंट्रोल रूम

छठ पर्व के दौरान गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए एनआईटी घाट पर अस्थायी कंट्रोल रूम का निर्माण किया जा रहा है।
इस कंट्रोल रूम में ज़िला प्रशासन, बिहार पुलिस, और पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी मौजूद रहेंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके।

पब्लिक एड्रेस सिस्टम से आमजन को किया जा रहा जागरूक

स्मार्ट सिटी द्वारा पूरे पटना में 69 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम (PA System) स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 16 सिस्टम गंगा घाटों पर लगाए गए हैं।
इनके माध्यम से स्वच्छता, सुरक्षा और सावधानी से संबंधित जिंगल्स एवं घोषणाएँ लगातार प्रसारित की जा रही हैं, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।

पटना स्मार्ट सिटी की अपील

पटना स्मार्ट सिटी ने आमजन से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा तय किए गए सुरक्षा निर्देशों का पालन करें, स्वच्छता बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत नज़दीकी सुरक्षा कर्मी को दें।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल