बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सीट बंटवारे पर मतभेद और टिकट वितरण ने बढ़ाई सियासी गर्मी
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के बीच RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के नेताओं को टिकट वितरित करना शुरू कर दिया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है, जिससे गठबंधन के अंदर तनाव और विरोधाभास गहरा सकते हैं।
जानकारों के अनुसार, लालू यादव का यह कदम महागठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के लिए चुनौती बन सकता है, क्योंकि सीट बंटवारा और उम्मीदवार तय करने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि टिकट वितरण में RJD ने अपनी प्रमुख सीटों पर नियंत्रण बनाए रखने का प्रयास किया है।
वहीं, महागठबंधन के अन्य सदस्य दलों ने गठबंधन में निष्पक्षता और यथार्थवादी सीट बंटवारे की मांग की है। CPI(ML) के वरिष्ठ नेताओं ने भी सुझाव दिया है कि गठबंधन को अपने सहयोगियों के बीच संतुलन बनाए रखना चाहिए, ताकि चुनावी रणनीति पर नकारात्मक असर न पड़े।
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि लालू यादव का यह कदम RJD के लिए अल्पकालिक लाभ तो ला सकता है, लेकिन लंबे समय में गठबंधन की स्थिरता और सहयोगियों के बीच भरोसे पर असर डाल सकता है। अब देखना होगा कि महागठबंधन के सदस्य दल इस विवाद को कैसे सुलझाते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका क्या असर पड़ता है।
रिपोर्ट: एशियन टाइम्स ब्यूरो, पटना
अक्टूबर 2025
Asian Times Network
@MUSKAN KUMARI







