“टिकट कटने की खबर पर फटे गोपाल मंडल के तेवर! समर्थकों संग पहुंचे सीएम हाउस — बोले, मेरे खिलाफ रची जा रही है साजिश!”

पटना।
बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाली खबर सामने आई है। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सीएम हाउस के भीतर जाने से रोक दिया, जिसके बाद मौके पर हल्का तनाव देखने को मिला।

गोपाल मंडल ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि उनके खिलाफ पार्टी के भीतर साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा, “मेरे टिकट को काटने की कोशिश की जा रही है। सीएम हाउस में कुछ लोग बैठे हैं जो मुझे बेटिकट कराना चाहते हैं।”

बताया जा रहा है कि गोपाल मंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर अपनी बात रखना चाहते हैं। हालांकि, अब तक उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली है।

सूत्रों का कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू में टिकट को लेकर अंदरूनी खींचतान तेज हो गई है। गोपाल मंडल की नाराजगी इसी को लेकर बताई जा रही है।

गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि वे पार्टी और नीतीश कुमार के प्रति निष्ठावान हैं, लेकिन यदि किसी ने उनके खिलाफ साजिश रची तो वे चुप नहीं बैठेंगे।

इस घटना के बाद से जेडीयू खेमे में हलचल बढ़ गई है और राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हैं कि क्या गोपाल मंडल पार्टी से बगावत का रास्ता अपनाएंगे या नीतीश कुमार उन्हें मनाने में सफल रहेंगे।

रिपोर्ट: एशियन टाइम्स ब्यूरो, पटना

अक्टूबर 2025
Asian Times Network

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल