पटना स्मार्ट सिटी के वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले (VMD) स्क्रीन पर चल रहा है SVEEP अभियान

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रसारित किए जा रहे हैं आकर्षक IEC संदेश

पटना, 8 अक्टूबर 2025

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत शहर के प्रमुख स्थलों पर लगे 15 वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले (VMD) स्क्रीन पर लगातार आकर्षक और प्रेरक IEC संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं।

इन संदेशों के माध्यम से नागरिकों को मतदान के महत्व, मतदाता सूची में नाम की जांच करने, मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त करने और निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।जनजागरूकता के नए प्रयोग

इन डिजिटल स्क्रीन पर चलने वाले संदेश न केवल सूचनात्मक हैं, बल्कि मतदान के प्रति उत्साह और जिम्मेदारी की भावना भी जगाते हैं। रंगीन ग्राफिक्स, एनिमेशन और छोटे वीडियो के जरिए युवाओं व आम नागरिकों को ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ का संदेश दिया जा रहा है।

शहर के प्रमुख इलाकों में प्रसारण

गांधी मैदान, डाकबंगला, बेली रोड, अशोक राजपथ, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगे ये डिजिटल VMD स्क्रीन दिनभर जागरूकता संदेश प्रसारित कर रहे हैं।

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार, यह पहल नागरिक सहभागिता को मजबूत करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।

मतदान उत्सव की ओर बढ़ता पटना

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजधानी पटना का माहौल भी धीरे-धीरे ‘लोकतंत्र के महापर्व’ में तब्दील हो रहा है। प्रशासन, स्मार्ट सिटी मिशन और चुनाव आयोग की संयुक्त पहल से उम्मीद है कि इस बार मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।

रिपोर्ट – एशियन टाइम्स ब्यूरो, पटना

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल