मुंबई के बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने लगाया था 60 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप, EOW ने शिल्पा के घर पर की पूछताछ
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। इस केस में इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) की टीम ने हाल ही में शिल्पा शेट्टी से करीब साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की है। जांच अधिकारी उनके मुंबई स्थित घर पहुंचे थे, जहां शिल्पा और राज कुंद्रा समेत कुल 5 लोगों के बयान दर्ज किए गए।
सूत्रों के मुताबिक, अफसरों ने दोनों से कंपनी से जुड़े पूरे वित्तीय लेन-देन की जानकारी ली। जांच एजेंसी उस कंपनी के फाइनेंशियल रिकॉर्ड खंगाल रही है, जिससे उस समय शिल्पा और राज जुड़े हुए थे।
क्या है पूरा मामला?
अगस्त 2025 में मुंबई के बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
कोठारी के अनुसार, उनकी मुलाकात 2015 में एजेंट राजेश आर्या के जरिए शिल्पा और कुंद्रा से हुई थी। उस वक्त दोनों ‘बेस्ट डील टीवी’ (Best Deal TV) नाम की कंपनी के डायरेक्टर थे, जिसमें शिल्पा के पास 87% से ज्यादा शेयर थे।
एक मीटिंग में तय हुआ कि दीपक कोठारी कंपनी को 75 करोड़ रुपए का लोन देंगे, जिस पर 12% वार्षिक ब्याज रहेगा। लेकिन बाद में शिल्पा और कुंद्रा ने कहा कि लोन पर टैक्स की परेशानी हो सकती है, इसलिए इसे इन्वेस्टमेंट के रूप में दिखाया जाए और हर महीने रिटर्न दिया जाएगा।
कैसे हुआ कथित घोटाला?
अप्रैल 2015 में दीपक कोठारी ने 31.95 करोड़ रुपए की पहली पेमेंट की।
जुलाई 2015 से मार्च 2016 के बीच उन्होंने 28.54 करोड़ रुपए और ट्रांसफर किए।
कुल मिलाकर उन्होंने 60.48 करोड़ रुपए और 3.19 लाख रुपए स्टांप ड्यूटी के रूप में दिए।
अप्रैल 2016 में शिल्पा ने कोठारी को पर्सनल गारंटी लेटर भी दिया था, लेकिन सितंबर 2016 में उन्होंने डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया।
बाद में कंपनी पर 1.28 करोड़ रुपए के कर्ज का मामला सामने आया, जिसकी जानकारी कोठारी को नहीं थी। कई बार रिफंड की मांग करने के बावजूद उन्हें न पैसे मिले, न जवाब।
जांच की मौजूदा स्थिति
पहले यह मामला जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था, लेकिन चूंकि रकम 10 करोड़ से अधिक थी, इसलिए केस की जांच EOW (Economic Offence Wing) को सौंप दी गई।
EOW ने हाल ही में राज कुंद्रा से भी पूछताछ की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि “बेस्ट डील को दीपक कोठारी द्वारा दी गई रकम को बिपाशा बसु, नेहा धूपिया और एकता कपूर को प्रोफेशनल फीस के रूप में दिया गया था।”
@AT Saumya
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







