पटना: फुलवारी शरीफ पुलिस ने एक कुख्यात चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में छोटू उर्फ चुहवा (25) और अली रहमान (19) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
पुलिस को संदेह है कि ये दोनों आरोपियों आईपीएस अधिकारी दिल नवाज अहमद के परिवार के एक निजी स्कूल से हुई चोरी में शामिल हैं। इस मामले में पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।
सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि महावीर कैंसर संस्थान से चोरी हुए मोबाइल फोन को अलवा कॉलोनी में बेचने का प्रयास किया जा रहा था। सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ पुलिस ने अलवा कॉलोनी में छापेमारी कर आरोपियों को दबोच लिया।
सिटी एसपी ने आगे बताया कि छोटू उर्फ चुहवा पर फुलवारी शरीफ और रेल थाना में आधा दर्जन से अधिक चोरी के मामले दर्ज हैं। आरोपी रेलवे की संपत्ति चुराने और उसे बेचने में भी लिप्त रहा है। पुलिस कई वर्षों से इनकी तलाश कर रही थी।
फुलवारी शरीफ पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही इस चोरी के पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है।
@AT Saumya
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







