पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के युवाओं से वर्चुअली संवाद किया। इस दौरान उन्होंने जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि ढाई दशक पहले बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट थी। स्कूल बंद रहते थे और बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए बिहार छोड़ना पड़ता था। प्रधानमंत्री ने कहा, “जिस पेड़ की जड़ों में कीड़ा लग जाता है, उसे फिर खड़े करने में बहुत मेहनत लगती है। RJD के राज में बिहार में वही कीड़े लग गए थे। नीतीश जी के साथ मिलकर हमने बिहार को फिर पटरी पर लाया।”
PM मोदी की मुख्य बातें:
1. जंगलराज की याद: बिहार में शिक्षा व्यवस्था तबाह थी, स्कूल बंद रहते थे, लोग पलायन करते थे। आज नीतीश सरकार के सहयोग से शिक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है।
2. तेजस्वी पर निशाना: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को जनता द्वारा सम्मान मिला था, जिसे सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले चोरी नहीं कर सकते।
3. युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता: यह संवाद कार्यक्रम बिहार के युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण पर केंद्रित था। उन्होंने कहा कि भारत ज्ञान और कौशल का देश है।
4. NDA सरकार की उपलब्धियां: एजुकेशन लोन पर ब्याज माफ, महिलाओं के लिए 10-10 हजार रुपए, और मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत ग्रेजुएट युवाओं को ₹1,000 हर महीने का भत्ता।
5. GST में कमी: बाइक और स्कूटर पर GST कम होने से बिहार के युवाओं को राहत मिली है।
स्वयं सहायता भत्ता योजना क्या है:
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (MNSSBY) की शुरुआत 2 अक्टूबर 2016 को की गई थी। योजना का उद्देश्य इंटर पास बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसके तहत 20 से 25 साल के युवा, जो कम से कम 12वीं पास हों, उन्हें ₹1,000 प्रति माह आर्थिक सहायता दी जाती है। यह भत्ता अधिकतम 2 साल तक मिलता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने संवाद के दौरान बिहार में शिक्षा, रोजगार और युवाओं के सशक्तिकरण को लेकर किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि NDA सरकार सिर्फ जनता की भलाई के लिए काम कर रही है।
@AT Saumya
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







