फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के फेडरल कॉलोनी में स्थित एक निजी स्कूल से चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। यह स्कूल बीएमपी-14 में पदस्थापित आईपीएस अधिकारी दिल नवाज अहमद की पत्नी द्वारा संचालित किया जाता है। घटना 30 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, चोरों ने स्कूल से एक चौकी समेत कई सामान चोरी कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक चोर ठेले पर चोरी का सामान ले जाते हुए नजर आ रहा है। चोरी की जानकारी मिलते ही आईपीएस अधिकारी दिल नवाज अहमद खुद मौके पर पहुंचे और आस-पास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली।
पुलिस की कार्रवाई
फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस का दावा है कि यह गिरोह फुलवारी शरीफ इलाके का ही है और बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फुलवारी शरीफ में आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
@AT Saumya
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







