पटना में जमीन विवाद सुलझाने के नाम पर बासु मियां की हत्या, बेटा ने 7 लोगों पर कराई FIR

पटना, 20 सितम्बर 2025 को हुए बासु मियां हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने शूटर अनिकेत को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में अनिकेत ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

जमीन विवाद की आड़ में रची गई साजिश

अनिकेत ने पुलिस को बताया कि उसके भाई कौशल के नाम पर खुर्सूपुर में 8 कट्ठा जमीन खरीदी गई थी, जिस पर विवाद शुरू हो गया। विवाद खत्म कराने के लिए उसने उमेश राय से संपर्क किया। उमेश राय ने उसे बच्चा राय के पास भेजा। बच्चा राय ने आश्वासन दिया कि विवाद सुलझ जाएगा, लेकिन इसके बदले बासु मियां की हत्या करनी होगी।

इसी योजना के तहत शूटर अनिकेत ने बासु मियां की गोली मारकर हत्या कर दी।

बेटे ने कराई FIR

हत्या के बाद बासु मियां के बेटे शाहरुख ने बच्चा राय के विरोधी 7 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज करवाई थी। आरोप है कि बच्चा राय ने शाहरुख को पैसे और नौकरी का लालच देकर यह FIR दर्ज करवाई ताकि विरोधी पक्ष को फंसाया जा सके।

पुलिस का बड़ा खुलासा

पटना पुलिस ने बताया कि बच्चा राय और उमेश राय पहले से ही जेठुली कांड में आरोपी हैं। दोनों ने बासु मियां की हत्या की साजिश सिर्फ इसलिए रची ताकि विरोधी पक्ष को झूठे केस में फंसाकर अपने मामले को दबाया जा सके।

फिलहाल पुलिस ने शूटर अनिकेत को जेल भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल