पटना/दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार और गायक-एक्टर पवन सिंह एक बार फिर से राजनीति के केंद्र में आ गए हैं। सूत्रों के अनुसार, पवन सिंह आज मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) जॉइन कर सकते हैं।
आरा सीट से लड़ना चाहते हैं चुनाव
पिछले दिनों पवन सिंह ने बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा से मुलाकात की थी। वहीं सूत्रों का कहना है कि पवन सिंह की पहली पसंद आरा विधानसभा सीट है और वे NDA उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना चाहते हैं। अगर पवन सिंह NDA में शामिल होते हैं तो शाहाबाद (भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर) की 22 विधानसभा सीटों पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है।
शो छोड़कर राजनीति में एक्टिव हुए
हाल ही में पवन सिंह ने बिजनेस टायकून अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को छोड़ दिया। बाहर आते हुए उन्होंने कहा था— “मेरी जनता ही मेरा भगवान है और चुनाव के समय मेरा फर्ज है कि मैं उनके बीच रहूं।” इस बयान के बाद साफ हो गया कि पवन सिंह अब पूरी तरह राजनीति में सक्रिय होने वाले हैं।
2024 में काराकाट से लड़ा था चुनाव
पवन सिंह ने 2024 लोकसभा चुनाव काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस चुनाव ने उनके जनाधार को दिखा दिया। उनका प्रभाव काराकाट के अलावा बक्सर और सासाराम तक भी दिखाई दिया, जहां बीजेपी उम्मीदवार हार गए थे।
बीजेपी से लेकर तेजस्वी तक से जुड़े रहे
हाल ही में पवन सिंह ने आरा में बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से मुलाकात की थी।
उन्होंने तेजस्वी यादव की भी तारीफ की थी और कहा था— “तेजस्वी जब बोलते हैं तो दिल को छू जाते हैं, वो जमीनी नेता हैं।”
अपनी शिक्षा पर सवाल उठने पर पवन ने जवाब दिया था— “मैं भी 6वीं पास हूं, लेकिन मेरे पास पढ़े-लिखे लोग काम करते हैं। काम करने की नीयत होनी चाहिए, पढ़ाई ही सब कुछ नहीं है।”
पत्नी ज्योति सिंह भी चुनावी मैदान में उतरेंगी
पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह भी सक्रिय राजनीति में उतर चुकी हैं। हाल ही में वह मुकेश सहनी से मिली थीं और कई बार यह घोषणा कर चुकी हैं कि वह 2025 विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।
पवन सिंह और BJP का सफर
2017 – बीजेपी में शामिल होकर पवन सिंह ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्हें स्टार प्रचारक बनाया गया।
2023-24 – आरा और काराकाट से टिकट की मांग की, लेकिन बीजेपी ने उन्हें आसनसोल (प. बंगाल) से टिकट दिया। विवादित गानों पर बवाल हुआ और टिकट वापस लेना पड़ा।
मार्च 2024 – विवाद के बाद काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ा।
मई 2024 – बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित कर दिया।
2025 – मनोज तिवारी और आरके सिंह से मुलाकात के बाद NDA में वापसी की अटकलें तेज।
पवन सिंह का राजनीतिक सफर लगातार उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। अब उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद यह कयास और मजबूत हो गया है कि पवन सिंह RLSP के जरिए NDA में एंट्री कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो शाहाबाद समेत पूरे बिहार में चुनावी समीकरण बदल सकते हैं।
@AT Saumya

Author: BiharlocalDesk
saumya jha