जेडीयू MLC और प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया। नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं, जबकि खुद भ्रष्टाचार के मामलों में आरोपी हैं।
नीरज कुमार ने कहा, “तेजस्वी जी ऐसे नेता हैं जिनकी जब कोर्ट में पेशी होती है तो उनके पिता लालू प्रसाद यादव भी हाजिर रहते हैं। यह सब सुनकर बिहार की जनता शर्मसार होती है कि उनका नेता प्रतिपक्ष भ्रष्टाचार के मामले में दोषी है।”
राहुल गांधी को भी घेरा
नीरज कुमार ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव खुद को जननायक बताते हैं, लेकिन असली जननायक नीतीश कुमार हैं, जिनके अनुरोध पर कर्पूरी ठाकुर को सम्मान दिया गया। उन्होंने तेजस्वी पर जमीन खरीदने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि,
“इनका एक ही काम है – पटना, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, दिल्ली जहां मौका मिला वहां जमीन खरीदी। तेजस्वी यादव केवल बयानबाजी करते हैं, जबकि एनडीए सरकार विकास और सामाजिक न्याय पर काम कर रही है।”
सरकार के बजट और योजनाओं पर जवाब
नीरज कुमार ने कहा कि सरकार ने 7 लाख 80 हजार करोड़ रुपए की योजनाएं घोषित की हैं और जीएसटी से होने वाली आय 10 करोड़ रुपए से अधिक है। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने पूरा होमवर्क कर योजनाओं को लागू किया।
नीरज कुमार ने कहा, “हम जो कहते हैं, वो करते हैं। विभागीय प्रावधानों के अनुसार बजट का प्रबंधन कर योजनाओं की शुरुआत कर दी गई है।”
तेजस्वी यादव को दी चुनौती
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के राजनीतिक अनुभव पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि जब बिहार में लड़कियों को साइकिल योजना, पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण, पिछड़ों और दलितों को आरक्षण दिया जा रहा था, तब तेजस्वी यादव राजनीति में भी नहीं थे।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने राघोपुर और अपने निर्वाचन क्षेत्र में दलितों और अति पिछड़ों के लिए कुछ नहीं किया। नीरज कुमार ने कहा, “हमने वहां बिजली पहुंचाई और योजनाओं का लाभ दिया। अगर हमारी बात गलत है तो हम 10 हजार रुपए देने को तैयार हैं, लेकिन तेजस्वी पहले बताएं कि उन्होंने किन महिलाओं को क्या लाभ दिया।”
@AT Saumya

Author: BiharlocalDesk
saumya jha