मुजफ्फरपुर में अखंड ज्योत दीप से लगी आग, एक ही परिवार के पांच सदस्य झुलसे

मुजफ्फरपुर। नवरात्र के शुभ अवसर पर सोमवार सुबह बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। अहियापुर थाना क्षेत्र के बारिज रोड स्थित दो मंजिला मकान में अखंड ज्योत दीप से आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई और घर में रह रहे एक ही परिवार के पांच लोग इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए।

मदद के लिए चीखते रहे लोग

घटना के समय परिवार के सदस्य घर के अंदर फंसे हुए थे और मदद के लिए आवाज लगा रहे थे। उनकी चीख-पुकार सुनकर सड़क पर ड्यूटी कर रहे गार्ड ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला।

झुलसे हुए लोगों की पहचान

झुलसे हुए लोगों की पहचान 60 वर्षीय गणेश प्रसाद गुप्ता, 40 वर्षीय सनी कुमार, 37 वर्षीय डॉली कुमारी, 3 वर्षीय गुंजन कुमारी और 8 वर्षीय काजल कुमारी के रूप में हुई है। सभी को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग पहले एक कमरे में लगी थी और फिर धीरे-धीरे पूरे फ्लैट में फैल गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।

इलाके में मची अफरा-तफरी

हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोग दहशत में हैं और प्रशासन से पीड़ित परिवार को तुरंत सहायता देने की मांग कर रहे हैं।नवरात्र में अखंड ज्योत दीप से लगी इस आग ने पूरे इलाके को हिला दिया है।

@AT Saumya

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल