पटना में तेजस्वी यादव का ऐलान: महिलाओं को हर महीने ₹2500, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और 200 यूनिट मुफ्त बिजली

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में आयोजित महिला सशक्तिकरण संवाद कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और महिलाओं के लिए कई बड़े वादों की घोषणा की।

तेजस्वी का निशाना

तेजस्वी ने कहा कि “बिहार की महिला अकल में नंबर वन और मुख्यमंत्री नकल में नंबर वन हैं।”
उन्होंने दावा किया कि आरजेडी की ‘माई बहन मान योजना’ के तहत हर महिला को हर महीने ₹2,500 देने की योजना है। इसके बाद नीतीश सरकार घबरा गई और जल्दबाजी में महिलाओं को 10 हजार रुपए देने की घोषणा कर दी, लेकिन यह व्यावहारिक नहीं है।
महंगाई और रोजगार पर हमला

तेजस्वी ने कहा कि मोदी सरकार आज गैस सिलेंडर 1200 रुपए में बेच रही है। उन्होंने वादा किया कि आरजेडी सरकार आने पर सिर्फ ₹500 में सिलेंडर मिलेगा और 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि “महंगाई इतनी बढ़ गई है कि महिलाएं अपनी पसंद की चीजें खरीद नहीं पा रहीं। घर की जिम्मेदारी महिलाओं पर है, लेकिन उनकी आवाज कोई नहीं सुनता।”
तेजस्वी और कांग्रेस के 3 बड़े वादे

1. माई बहन मान योजना: हर महिला को हर महीने ₹2,500।

2. पेंशन स्कीम: विधवा और बुजुर्गों की पेंशन ₹1,500 प्रतिमाह।

3. छात्राओं के लिए स्कीम:

ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्राओं को स्कॉलरशिप।

मेडिकल/इंजीनियरिंग करने वाली छात्राओं की फीस माफ या 75% सब्सिडी।

कॉलेज छात्राओं के लिए फ्री बस/ट्रेन पास।

तेजस्वी यादव ने कहा कि “यह ताकत मेरी नहीं, बल्कि आप सबकी है। बिहार में बदलाव महिलाओं की भागीदारी से ही संभव है।” उन्होंने विश्वास दिलाया कि सत्ता में आने के बाद महिलाओं को सम्मान और सशक्तिकरण दोनों मिलेगा।

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल