पटना में नाबालिग छात्रों के पास से प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, 198 पीस जब्त

पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने दो नाबालिग स्कूली छात्रों को प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप के साथ पकड़ा है। दोनों छात्र सहरसार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह कार्रवाई जकनपुर थाना क्षेत्र के गया लाइन रेलवे गुमटी के पास की गई, जहां पुलिस की गश्ती टीम की नजर इन दोनों पर पड़ी। शक के आधार पर हुई तलाशी में इनके पास से कुल 198 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गईं।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों छात्र सहरसार के मनोहर हाई स्कूल में पढ़ते हैं। इनमें से एक 10वीं और दूसरा 12वीं कक्षा का विद्यार्थी है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि एक बैग में 100 पीस कफ सिरप होता है और उन्हें इसके एवज में 1000 रुपये मिलते हैं।

छात्रों ने बताया कि पटना में जीरो माइल के पास एक चाय दुकान पर उनकी मुलाकात तस्करों से होती है। वहीं से सामान लेकर वे ऑटो से जंक्शन आते और ट्रेन पकड़कर सहरसार पहुंच जाते।

सुनील है इस गैंग का सरगना

छात्रों के अनुसार, सहरसार का रहने वाला सुनील कुमार नामक शख्स इस गिरोह का सरगना है। वही नाबालिग बच्चों से यह अवैध धंधा करवाता है। करीब 10 दिन पहले भी सुनील दोनों को पटना लाया था और तस्करों से मिलवाया था, ताकि डिलीवरी उठाने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।

फिलहाल, पुलिस दोनों छात्रों के बयान के आधार पर मामले की गहराई से जांच कर रही है।

@AT Saumya

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल