मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राजधानी पटना में 15 करोड़ रुपए की लागत से बने ‘मौर्य मंडपम’ का उद्घाटन किया। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इस बड़ी परियोजना के तहत मौर्या लोक परिसर और मौर्या टॉवर का जीर्णोद्धार किया गया है।
इस आधुनिक स्थल पर अब जिम, मल्टीप्लेक्स, गेमिंग जोन, फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल जैसी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। वहीं, परिसर की आंतरिक सड़कों, मेनहोल और लाइटिंग को भी पूरी तरह नया रूप दिया गया है।
मौर्य मंडपम की प्रमुख खासियतें
मल्टीपर्पस हॉल – 12,000 वर्ग फुट क्षेत्र में आधुनिक प्री-फैब स्ट्रक्चर, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए।
रूफटॉप बैंक्वेट हॉल – 9,000 वर्ग फुट का विशाल हॉल, बिना पिलर वाला अनूठा डिजाइन, शादी-पार्टियों और मीटिंग के लिए आदर्श।
फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट – 6,000 वर्ग फुट क्षेत्र में थीम आधारित रेस्टोरेंट, 80 लोगों की एक साथ क्षमता।
जिम और योगा सेंटर – 8,000 वर्ग फुट में विकसित, स्टीम बाथ, जकूज़ी और आधुनिक उपकरणों के साथ।
स्वामी विवेकानंद पार्क – परिसर का सौंदर्यीकरण और हरियाली को नया स्वरूप।
आधुनिक तकनीक से बना मौर्य मंडपम
पटना स्मार्ट सिटी एमडी अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि पूरा प्रोजेक्ट लाइट गेज स्टील फ्रेमिंग (LGSF) तकनीक से तैयार किया गया है। इसमें ईंट और कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं हुआ है। यह तकनीक तेज, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल मानी जाती है।
769 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह के दौरान बुडको की 769.63 करोड़ रुपए की योजनाओं का भी शिलान्यास किया। इसके तहत 33 जिलों में 1300 से अधिक परियोजनाएं शुरू होंगी। इनमें सड़क निर्माण और मरम्मत, नाला निर्माण, पार्कों का विकास, हाईमास्ट लाइट और अन्य नागरिक सुविधाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ये योजनाएं राज्य सरकार की ‘सबके विकास’ की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं और बिहार को आधुनिक शहरी ढांचे से लैस करेंगी।
@AT Saumya
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







