बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर दिए गए आपत्तिजनक

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

सम्राट चौधरी ने कहा –
“बिहार अपने आप में शर्मशार हो रहा है। लोकतंत्र की जननी बिहार बदनाम हो रहा है। राजद और कांग्रेस सत्ता में नहीं हैं, मगर उनके गुंडे प्रधानमंत्री की मां को गाली दे रहे हैं। जब यह सत्ता में नहीं हैं तब ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सत्ता में आने पर सोचिए यह किस तरह का जंगलराज दिखाएंगे।”

उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन की सभा में तेजस्वी यादव के सामने प्रधानमंत्री की मां को गाली दी गई और कांग्रेस ने इस वीडियो को वायरल किया। चौधरी ने कहा –
“यह बिहार को कलंकित करने का काम है। मैं विरोध करता हूं, इस तरह से बिहार नहीं चल सकता। लालू परिवार को मैं चेतावनी देता हूं कि वे माफी मांगें। कांग्रेस पार्टी को भी माफी मांगनी चाहिए।”

महागठबंधन पर बड़ा हमला

सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद अपराधियों और गुंडों को जोड़कर सरकार बनाने की कोशिश कर रहा है।
“अपराधियों के बल पर सरकार बनाना चाहते हैं, मगर यह अपराधी इनके कंट्रोल में नहीं हैं। अगर राजद और कांग्रेस माफी नहीं मांगते तो इसका मतलब यही है कि वे प्रधानमंत्री की मां को गाली देने का समर्थन करते हैं।”

उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस घटना को देख रही है और आने वाले दो महीने में होने वाले चुनाव में इसका जवाब देगी।भाजपा की कार्रवाई

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा इस मामले पर अपने जिला अध्यक्षों के सुझाव के अनुसार कार्रवाई करेगी।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल