समस्तीपुर में प्रेमिका को बुलाने मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, गिरने से मौत

समस्तीपुर। शनिवार शाम जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खरसंघ पूर्वी पंचायत स्थित नोनिया टोल के पास 23 वर्षीय अमर पासवान, अपनी प्रेमिका को बुलाने के लिए 100 फीट ऊँचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया।

टावर पर चढ़ने के बाद युवक जोर-जोर से अपनी प्रेमिका को आवाज देने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। इसी बीच संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई लक्ष्मी पासवान ने बताया कि अमर नीचे उतरने ही वाला था, तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और यह हादसा हो गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक ने टावर पर चढ़ते समय खुद भी वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान राज किशोर पासवान के बेटे अमर पासवान (23 वर्ष) के रूप में हुई है।

यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।

 

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल