एशियन टाइम्स | पटना समाचार
375 टीमों की तैनाती, हर दिन 18 हजार घरों तक पहुँच, अस्पतालों में भी विशेष इंतज़ाम
पटना, 20 सितंबर 2025।
डेंगू, मलेरिया और मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण के लिए पटना नगर निगम ने युद्धस्तर पर विशेष अभियान शुरू किया है। नगर आयुक्त श्री अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर सभी स्वास्थ्य पदाधिकारी व कार्यपालक पदाधिकारियों को क्षेत्र में कार्यों की व्यक्तिगत मॉनिटरिंग करने और रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है। 375 एंटी लार्वा टीम सक्रिय
75 वार्डों में 375 एंटी-लार्वा टीमें तैनात की गई हैं।
हर टीम में 2 सदस्य शामिल, जो रोज़ाना 10 हजार घरों में छिड़काव कर रहे हैं।
टेमिफोस (एंटी-लार्वा) और मेलाथियोन (फॉगिंग) का इस्तेमाल।
दो पाली में छिड़काव और फॉगिंग कार्य जारी।
जलनिकासी और शिकायत वाले इलाकों में विशेष फोकस
जलजमाव व शिकायत वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त टीमों की तैनाती।
डेंगू प्रभावित इलाकों में 10 टीम तक तैनात की गईं।
छत, गमले, निर्माणाधीन भवनों और रुके पानी वाली जगहों पर विशेष छिड़काव।अस्पतालों में विशेष कार्रवाई
PMCH, NMCH, AIIMS, IGIC, IGIMS, गार्डिनर, राजवंशी नगर सहित प्रमुख अस्पतालों में रोजाना फॉगिंग और छिड़काव।
अस्पतालों के लिए 25 विशेष कर्मियों की टीम बनाई गई।
डेंगू मरीजों के घरों के आसपास 500 मीटर क्षेत्र में छिड़काव व फॉगिंग की व्यवस्था। अंचलवार फॉगिंग गाड़ियाँ
पाटलिपुत्र – 13
नूतन राजधानी – 12
अजीमाबाद – 7
पटना सिटी – 6
कंकड़बाग – 10
बांकीपुर – 9
कुल – 57 गाड़ियाँ सक्रिय
निगरानी और फीडबैक सिस्टम
हर टीम को लॉगबुक दिया गया है, जिसमें घरों से फीडबैक दर्ज किया जा रहा।
निगम अधिकारी रेंडम कॉल के माध्यम से छिड़काव की पुष्टि कर रहे।मुख्यालय और अंचल स्तर पर लॉगबुक की जांच अनिवार्य।
नागरिक डेंगू व फॉगिंग संबंधी शिकायत टोल फ्री नंबर 155304 पर दर्ज करा सकते हैं।
निगम का दावा – प्रतिदिन 18,000 घरों तक पहुँचकर एंटी लार्वा और फॉगिंग अभियान चल रहा है।
नगर निगम ने अपील की है कि आमजन अपने घरों और आसपास पानी जमा न होने दें और “स्वच्छ पटना – स्वस्थ पटना” अभियान में सहयोग दें।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)