दरभंगा में तेजस्वी यादव की अधिकार यात्रा पर बवाल, AIMIM कार्यकर्ताओं का

दरभंगा जिले के बिरौल में शुक्रवार को प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिला। AIMIM के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए विपक्षी गठबंधन में अपनी पार्टी को जगह देने की मांग उठाई।

सुबह से ही AIMIM कार्यकर्ता चौक पर तेजस्वी यादव के इंतजार में खड़े थे, लेकिन काफिला बिना रुके सीधे समस्तीपुर की ओर रवाना हो गया। इससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी और बढ़ गई।

पार्टी के कार्यकर्ता अख्तर शहंशाह ने मौके पर तेजस्वी यादव के सामने जाकर विरोध जताने की कोशिश की। इस दौरान हल्की धक्का-मुक्की हुई और सुरक्षा कर्मियों को स्थिति संभालने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसमें अख्तर शहंशाह घायल हो

घायल कार्यकर्ता को पहले बिरौल अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल प्रभारी डॉ. योगेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पैर में चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया गया।

इस घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और AIMIM कार्यकर्ताओं में नाराजगी बनी हुई है।

@tanvir Alam

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल