बिहार की सियासत में उठा बवंडर – बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप

पटना
बिहार की राजनीति में एक बार फिर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है। वाईवी गिरी ने दिलीप जायसवाल केस में पुलिस की कमजोर जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि “कोर्ट ने स्पष्ट रूप से सही जांच का आदेश दिया था, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को बचाने के लिए लीपापोती की। पीड़ितों के साथ मिलकर हमने हाईकोर्ट में अलग से केस फाइल किया है। यहां तक कि तत्कालीन एसपी को आरोपियों को बचाने के लिए रिवॉर्ड तक दिया गया।”

दिलीप जायसवाल केस और मनी ट्रेल

पीके ने दावा किया कि कोविड के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दिलीप जायसवाल से पैसे लेकर दिल्ली में फ्लैट खरीदा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिलीप जायसवाल ने पिता से 25 लाख का कर्ज लेने की बात कही, लेकिन एक खाते (1499000141819) में सवा दो करोड़ रुपये जमा किए गए, जिसकी कोई ठोस सफाई अब तक सामने नहीं आई है।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर निशाना

वाईवी गिरी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (उर्फ राकेश कुमार, सम्राट कुमार मौर्य) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 1998 में कांग्रेस नेता सदानंद सिंह की हत्या के मामले में इनका नाम आया था और नाबालिग बताकर जेल से रिहा किया गया।
सवाल उठाया गया कि “राज्य के डिप्टी सीएम बताएं कि आखिर उन्होंने किस साल मैट्रिक पास किया? 2010 में खुद को सातवीं पास बताया, तो फिर डी-लिट की डिग्री कैसे मिली?”

अशोक चौधरी और संपत्ति विवाद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी पर भी भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगे हैं। गिरी ने दावा किया कि उनके पीए योगेंद्र दत्त और परिवार के नाम पर करोड़ों की जमीन खरीदी गई।
“मानव वैभव विकास ट्रस्ट के जरिए सिर्फ दो साल में 200 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति खरीदी गई। इसमें अशोक चौधरी की पत्नी, बेटी और दामाद का सीधा संबंध है।”
इतना ही नहीं, इस ट्रस्ट से जुड़े नामों में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की माताजी तक का जिक्र सामने आया है।

संजय जायसवाल पर भी आरोप

संजय जायसवाल पर भी पेट्रोल पंप और भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोप लगाए गए। बेतिया की महापौर गरिमा देवी सिमरिया द्वारा नगर आयुक्त को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा गया कि “छावनी स्थित पेट्रोल पम्प के खिलाफ भ्रष्टाचार और अत्यधिक बिल की शिकायत के बाद भुगतान पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया था।”

गिरी ने भाजपा नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “ये सभी लोग पहले राजद में थे, बाद में भाजपा में आए। असल में ये रंगा सियार हैं, जो भाजपा में आकर भी भ्रष्टाचार और बेईमानी कर रहे हैं।

@AT Reports Bihar

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

saumya jha

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल