BSSC इंटर स्तरीय भर्ती परीक्षा 2023 पर संकट: 25 लाख उम्मीदवार इंतज़ार में, आयोग पर लापरवाही का आरोप

2 साल से अटकी BSSC भर्ती परीक्षा, युवाओं ने सरकार और आयोग से मांगा जवाब

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की सुस्ती और लापरवाही से लाखों उम्मीदवारों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। वर्ष 2023 में 9 साल बाद BSSC इंटर स्तरीय परीक्षा 2023 की वैकेंसी निकली थी, जिसमें लोअर डिवीजन क्लर्क, डेटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, पंचायत सचिव, टाइपिस्ट और राजस्व कर्मचारी समेत 12,199 पदों पर बहाली होनी है। लेकिन अब तक BSSC PT Exam Date घोषित नहीं की गई है।

इस भर्ती के लिए 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी एक पद के लिए औसतन 200 उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा में हैं। लगातार देरी से उम्मीदवारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

उम्मीदवारों की नाराज़गी – परीक्षा क्यों नहीं हो रही?

छात्र संगठनों ने आरोप लगाया है कि BSSC उनकी मेहनत और भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। लाखों उम्मीदवार मानसिक और आर्थिक तनाव से जूझ रहे हैं।
छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा –

“ 25 लाख कैंडिडेट्स ने फॉर्म भरा है, लेकिन अब तक PT की डेट घोषित नहीं हुई। यह सीधा अन्याय है।”

ऑनलाइन परीक्षा से धांधली का डर

छात्र संगठनों का कहना है कि परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाए, क्योंकि बिहार सरकार के पास ऑनलाइन परीक्षा की पारदर्शी व्यवस्था नहीं है। प्राइवेट संस्थानों के भरोसे ऑनलाइन परीक्षा कराने से पेपर लीक और धांधली का खतरा बढ़ सकता है।

BSSC पर पुराने आरोप – पेपर लीक का दाग

BSSC की पारदर्शिता पहले भी सवालों के घेरे में रही है। स्नातक स्तरीय परीक्षा और CGL-3 परीक्षा दोनों में पेपर लीक के मामले सामने आ चुके हैं। छात्रों का कहना है कि अब आयोग में नया अध्यक्ष है, तो सबसे पहले पुराने दाग को मिटाकर विश्वास बहाल करना जरूरी है।

छात्रों की प्रमुख मांगें

1. परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाए।

2. हर उम्मीदवार को OMR शीट की कार्बन कॉपी दी जाए।

3. परीक्षा के 10 दिनों के भीतर आंसर-की जारी हो।

4. सभी का कटऑफ और अंक सार्वजनिक किए जाएं।

5. तुरंत BSSC परीक्षा कैलेंडर 2023-24 जारी हो।

6. परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे और सख्त मॉनिटरिंग हो।

सरकार पर उठे सवाल

अब सबसे बड़ा सवाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार से है कि आखिर क्यों 2 साल से यह परीक्षा अटकी हुई है? क्यों लाखों युवाओं का भविष्य अंधेरे में धकेला जा रहा है?

@AT Saumya

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

saumya jha

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल