उत्तराखंड में फिर फटा बादल, 7 लोग लापता
उत्तराखंड में दो दिनों के भीतर दूसरी बार बादल फटने की घटना सामने आई है। 17 सितंबर की रात चमोली जिले के नंदानगर घाट के कुंट्री लांगफली वार्ड में बादल फटा। यहां छह घर मलबे में दब गए, जिसमें 7 लोग लापता हो गए हैं। राहत-बचाव टीम ने अब तक 2 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है।
इससे पहले 16 सितंबर को देहरादून में भी बादल फटने की घटना हुई थी। देहरादून से मसूरी का 35 किलोमीटर लंबा रास्ता कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते मसूरी में करीब 2500 पर्यटक लगातार तीसरे दिन से फंसे हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश भी इस सीजन भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से जूझ रहा है। यहां अब तक 419 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल, दोनों राज्यों को अगले 48 घंटे के लिए हाई अलर्ट पर रखा है।
गौरतलब है कि इस साल 24 मई को दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल पहुंचा था और अब तक (17 सितंबर) देश में सामान्य से 8% ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। राजस्थान (पश्चिम), पंजाब और हरियाणा से मानसून की विदाई शुरू हो गई है, लेकिन जाते-जाते मानसून देश के 7 राज्यों में भारी बारिश करा सकता है।
मौसम विभाग और ग्लोबल फोरकास्ट सिस्टम (GFS) के अनुसार, सितंबर के आखिरी कुछ दिन और अक्टूबर की शुरुआत तक एक बड़े कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे तेज बारिश और तबाही की आशंका बनी हुई है।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)