पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रात 9 बजे पटना पहुंचेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शाह का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। शाह आज रात पटना में रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह से उनकी कई अहम बैठकें तय हैं।
डेहरी-ऑन-सोन में कार्यकर्ताओं संग बैठक
18 सितंबर की सुबह अमित शाह डेहरी-ऑन-सोन रवाना होंगे। वहां वह मगध और शाहाबाद क्षेत्र के 10 जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान संगठन की मजबूती और चुनावी तैयारी पर खास चर्चा होगी।
बेगूसराय में होगा बड़ा जमावड़ा
डेहरी की बैठक के बाद अमित शाह बेगूसराय जाएंगे। यहां खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, शेखपुरा, बेगूसराय और पटना जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। शाह क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होकर चुनावी रणनीति की समीक्षा करेंगे।
संगठनात्मक स्तर पर होगी गहन समीक्षा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि शाह का यह दौरा पार्टी संगठन को धार देने और चुनावी रणनीति को जमीनी स्तर तक पहुँचाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। शाह खुद जानेंगे कि भाजपा की तैयारियां कितनी मजबूत हैं और किन बिंदुओं पर और मजबूती की आवश्यकता है।
सभी बड़े नेता और पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
इन बैठकों में सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सभी मोर्चों के अध्यक्ष, सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया प्रभारी सहित प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शामिल होंगे।
चुनावी रणनीति को मिलेगा अंतिम रूप
सूत्रों के अनुसार, शाह ने नीचे से लेकर शीर्ष स्तर तक के सभी पदाधिकारियों को इन बैठकों में शामिल रहने का निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि भाजपा विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बूथ स्तर तक की रणनीति को अंतिम रूप दे देगी।
@AT Saumya
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







