एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद नया विवाद सामने आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर सवाल उठाते हुए उन्हें पूरे टूर्नामेंट से हटाने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान भी पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
PCB की शिकायत और ICC का रुख
पीसीबी ने आईसीसी से मांग की थी कि रेफरी को टूर्नामेंट से बाहर किया जाए, लेकिन आईसीसी ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि अगर पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो वे एशिया कप से बाहर हो जाएंगे। हालांकि, बाद में पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से हटने की धमकी वापस ले ली।
विवाद की जड़
भारतीय टीम ने हैंडशेक न करने के पीछे हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले को कारण बताया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि कुछ बातें खेल भावना से ऊपर होती हैं। यह कदम हमले में शहीद हुए भारतीयों को श्रद्धांजलि देने और भारतीय सेना को समर्थन देने के लिए उठाया गया।
क्या है नियम?
क्रिकेट के नियमों में मैच के बाद हैंडशेक करना अनिवार्य नहीं है। इसे खेल भावना का हिस्सा माना जाता है, लेकिन किसी भी टीम पर इसका पालन करना बाध्यकारी नहीं है। बीसीसीआई अधिकारियों का कहना है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान जैसे देश से हाथ मिलाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।
आगे क्या?
फिलहाल यह साफ नहीं है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट पाकिस्तान के बाकी मुकाबलों में भी रेफरी की भूमिका निभाएंगे या नहीं। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और आईसीसी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







