बिहार सरकार के बड़े ऐलान: छात्रों से लेकर युवाओं और महिलाओं तक को फायदा

पटना। चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। इनमें शिक्षा, रोजगार, उद्योग, महिलाओं और युवाओं से जुड़ी कई बड़ी योजनाएं शामिल हैं।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (BSCC)

बिहार सरकार की महत्वपूर्ण स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब छात्रों को दिए जाने वाले शिक्षा ऋण पर कोई ब्याज नहीं लगेगा। पहले सामान्य छात्रों के लिए 4% और महिला, दिव्यांग तथा ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए 1% ब्याज दर तय थी, लेकिन अब यह पूरी तरह ब्याजमुक्त होगा। इस फैसले से लगभग 4 लाख छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा।

महिलाओं के लिए रोजगार योजना

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत अब प्रत्येक परिवार की एक महिला को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। रोजगार शुरू करने के बाद जरूरत पड़ने पर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त मदद भी दी जाएगी।

उद्योग के लिए मुफ्त जमीन

नए औद्योगिक पैकेज 2025 के तहत 1000 करोड़ से अधिक निवेश करने वाली औद्योगिक इकाइयों को सरकार 25 एकड़ तक मुफ्त जमीन उपलब्ध कराएगी।

1 करोड़ नौकरियां और रोजगार

बिहार सरकार ने ऐलान किया है कि अगले 5 सालों में यानी 2025 से 2030 तक 1 करोड़ नई नौकरियां और रोजगार के अवसर बनाए जाएंगे। इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन होगा।

विवाह मंडप योजना

ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 8 हजार से अधिक पंचायतों में विवाह भवन बनाए जाएंगे। इन भवनों का संचालन जीविका दीदियों द्वारा किया जाएगा।

इंटर्नशिप योजना

18 से 28 साल के युवाओं को 4 से 6 हजार रुपये मासिक मानधन पर इंटर्नशिप दी जाएगी। इससे 1 लाख युवाओं को 686 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा।

गुरु-शिष्य परंपरा योजना

विलुप्त हो रही लोक कलाओं को बचाने के लिए सरकार ने गुरु-शिष्य परंपरा योजना को मंजूरी दी है। गुरु को 15,000 रुपये, संगीतकार को 7,500 रुपये और शिष्य को 3,000 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा।

दिव्यांगों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना

BPSC और UPSC की तैयारी कर रहे दिव्यांग छात्रों को अब सरकार मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार रुपये और इंटरव्यू की तैयारी के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी।

पत्रकारों की पेंशन

बिहार सरकार ने पत्रकारों की पेंशन बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रतिमाह कर दी है।

‘दीदी की रसोई’

सरकारी अस्पतालों और संस्थानों में चल रही “दीदी की रसोई” में अब 40 रुपये की थाली मात्र 20 रुपये में उपलब्ध होगी।

निजी बस ऑपरेटरों के लिए प्रोत्साहन

नई AC बस खरीदने पर सरकार 20 लाख रुपये प्रति बस की सब्सिडी देगी।

इन घोषणाओं के साथ नीतीश सरकार ने चुनावी साल में छात्रों, युवाओं, महिलाओं, किसानों और आम जनता को राहत देने का बड़ा पैकेज पेश किया है।

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

saumya jha

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल