पटना साहिब गुरुद्वारा से हथियारों का जखीरा बरामद, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप!

पटना। बिहार की राजधानी पटना में स्थित तख़्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा, जो सिख धर्म का सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है, वहां से हथियार मिलने की घटना ने पूरे देश को चौंका दिया है। गुरुद्वारे के गेस्ट हाउस ‘जोहरी निवास’ के कमरा नंबर 305 और 306 से पुलिस ने विदेशी निर्मित पिस्तौल, कई मैगजीन और खाली कारतूस बरामद किए हैं।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने पंजाब के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें जसकरण प्रीत सिंह, विजय सिंह, मनी सिंह और अमन सिंह शामिल हैं। जसकरण को पुलिस ने हथियारों का तस्कर बताया है। गिरफ्तार युवकों के पास से तीन विदेशी पिस्तौल, पांच खाली कारतूस और तीन मैगजीन बरामद हुई हैं।

सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि जिस गुरुद्वारे में रोज़ाना लाखों श्रद्धालु और वीआईपी शख्सियतें जैसे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री तक आते हैं, वहां से हथियार मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

सूत्रों का कहना है कि हिरासत में लिए गए युवक मीडिया चैनल से जुड़े होने के बहाने लंबे समय से गुरुद्वारे में रह रहे थे। अब जांच इस बात पर केंद्रित है कि इतनी सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद हथियार गुरुद्वारे के भीतर कैसे पहुंचे और बिना फायरिंग किए खाली कारतूस उनके पास क्यों और कैसे आए।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही गुरुद्वारे को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली थी। ऐसे में अब हथियारों की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है।

@AT Saumya

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

saumya jha

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल