टीवी का सबसे चर्चित और पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाली लड़ाई-झगड़े अब महज वाकयुद्ध तक सीमित नहीं रहे, बल्कि बात हाथापाई तक जा पहुंची है।
शहनाज के भाई और अभिषेक में भिड़ंत
शो के लेटेस्ट एपिसोड में ऐसा धमाका हुआ कि दर्शक भी दंग रह गए। शहनाज गिल के भाई शहबाज और कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर हाथ उठा दिया। बिग बॉस को खुद हस्तक्षेप करना पड़ा और पूरे घर का माहौल बिगड़ गया।
अमल मलिक और कुनीका सदानंद का टकराव
वहीं दूसरी तरफ घर में कप्तान बने अमल मलिक और कुनीका सदानंद के बीच भी जमकर भिड़ंत देखने को मिली। अमल ने किचन में दखल देने से कुनीका को रोका तो वह भड़क गईं। दोनों के बीच तेज आवाज़ में बहस हुई और अमल ने साफ कह दिया –
“इज़्ज़त देने का मतलब यह नहीं कि मैं आपका नौकर बन जाऊं।”
यह डायलॉग सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है।
हाथापाई पर बिग बॉस का बड़ा फैसला
जैसे-जैसे झगड़ा बढ़ा, घर के बाकी सदस्य भी इसमें कूद पड़े। अभिषेक ने शहबाज को ‘बेइज्जती कमानी होती है’ कहा, जिस पर शहबाज और भड़क गए और उन्होंने अभिषेक पर अटैक कर दिया। बिग बॉस के सख्त नियमों के मुताबिक शो में हाथापाई करना मना है। लिहाज़ा बिग बॉस ने बड़ा एक्शन लेते हुए अभिषेक बजाज और शहबाज – दोनों को पूरे सीज़न के लिए नॉमिनेट कर दिया।
वीकेंड का वार बना तूफानी
इस वीकेंड का वार भी जबरदस्त रहा। शो की सबसे ज्यादा क्लास लगी कुनीका सदानंद, नेहल और बसीर अली की। इस बार फराह खान ने सलमान खान की जगह शो होस्ट किया और एपिसोड में जबरदस्त मसाला डाल दिया। इतना ही नहीं, इस हफ्ते डबल एविक्शन भी हुआ और नगमा मिराजकर और नतालिया को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। कुल मिलाकर बिग बॉस 19 अब और भी धमाकेदार होता जा रहा है। कंटेस्टेंट्स की लड़ाई, झगड़े और अब हाथापाई ने शो के मसाले को दोगुना कर दिया है।
@AT Saumya

Author: BiharlocalDesk
saumya jha