रक्सौल में आरएनजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन, पाशुपति पारस की महागठबंधन में एंट्री लगभग तय

रक्सौल। रक्सौल में आरएनजेपी (राष्ट्रीय जनता पार्टी) का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाशुपति कुमार पारस अपने बेटे यश राज पासवान के साथ पहुंचे। इस मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और सम्मेलन में उमड़ी भीड़ ने नेताओं का उत्साह बढ़ाया।

सूत्रों के अनुसार, पाशुपति कुमार पारस की महागठबंधन में एंट्री लगभग तय हो चुकी है, केवल औपचारिक ऐलान बाकी है। माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव की मौजूदगी के साथ ही इसका आधिकारिक ऐलान होगा। सम्मेलन के दौरान पाशुपति पारस कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करते दिखे कि आगामी विधानसभा चुनाव कैसे लड़ा जाए और पार्टी को मजबूत स्थिति में कैसे लाया जाए।

दलित चेहरा बनेंगे पारस

महागठबंधन में पाशुपति पारस को एक महत्वपूर्ण चेहरा माना जा रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि महागठबंधन के पास फिलहाल पारस के अलावा कोई बड़ा दलित चेहरा नहीं है। ऐसे में उनकी एंट्री चुनावी समीकरणों में बड़ा बदलाव ला सकती है।

यश पासवान का संबोधन

सम्मेलन को संबोधित करते हुए यश पासवान ने कहा कि इस कार्यक्रम में आए सभी कार्यकर्ताओं का आभार और धन्यवाद है। उन्होंने बताया कि पार्टी का उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि समाज से जुड़ना है।
उन्होंने कहा –
“हमारी पार्टी का लक्ष्य वोट मांगना नहीं, बल्कि उस घर में दिया जलाना है जहां सदियों से अंधेरा है। यही सिद्धांत हमारे संस्थापक स्वर्गीय राम विलास पासवान जी ने 2000 में तय किया था, और आज हम उसी सोच को आगे बढ़ा रहे हैं।”

इसके साथ ही यश पासवान ने सरकार पर भी हमला बोला और अपने चुनाव चिह्न को परिवर्तन का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी का यह चिन्ह बदलाव लाएगा और बिहार को एक नई दिशा देगा।

@AT Saumya

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

saumya jha

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल