ऑनर किलिंग का शक, शव 6 टुकड़ों में रेलवे ट्रैक पर बरामद
पटना, 12 सितम्बर – बिहार की राजधानी पटना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पटना-गया रेलखंड पर पोठही हॉल्ट के पास शुक्रवार सुबह एक युवक और युवती की लाशें क्षत-विक्षत हालत में मिलीं। दोनों के शव 6 टुकड़ों में बंटे थे। सिर, गर्दन और पैर अलग-अलग पड़े थे। पुलिस इसे ऑनर किलिंग का मामला मान रही है और शक है कि हत्या के बाद शवों को रेलवे ट्रैक पर फेंककर आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई है।
कौन थे मृतक?
लड़का: सुबोध कुमार (19 वर्ष), निवासी श्रीरामपुर गांव।
लड़की: लवली कुमारी (16 वर्ष), निवासी छातीपुर गांव।
दोनों का गांव धनरूआ थाना क्षेत्र में आता है।
कैसे हुआ मामला?
जानकारी के मुताबिक, सुबोध और लवली 6 सितंबर को अपने-अपने घर से भाग गए थे। इसके बाद लड़की के परिवार ने 7 सितंबर को थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया, जिसमें प्रेमी सुबोध को भी आरोपी बनाया गया था।
पुलिस का मानना है कि इस रिश्ते को परिवार वालों की मंजूरी नहीं थी और इसी वजह से दोनों की हत्या की गई है।
पुलिस की जांच
पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जांच अधिकारियों का कहना है कि दोनों की हत्या कहीं और की गई और शव रेलवे ट्रैक पर फेंके गए, ताकि इसे आत्महत्या जैसा दिखाया जा सके।
फिलहाल लड़की और लड़के के परिजनों से पूछताछ चल रही है।
ऑनर किलिंग का एंगल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा हो सकता है। ग्रामीण समाज में नाबालिग लड़की का प्रेम-प्रसंग परिवार को नागवार गुज़रा और संभव है कि इसी कारण यह कदम उठाया गया।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने इसे समाज की भयावह सोच और “इज्जत के नाम पर हत्या” बताया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रेम करने वाले युवक-युवती को इतनी बेरहमी से मार डालना किसी भी तरह जायज़ नहीं है।
पुलिस की चुनौती
पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इस हत्या के पीछे असली अपराधियों तक पहुँचे और पूरे घटनाक्रम की कड़ियाँ जोड़कर सच्चाई सामने लाए।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)