तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी बोला- प्रेग्नेंसी टेस्ट करवा लेना, मैं गर्भपात करवा दूंगा
पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महज़ 12 साल की एक मासूम छात्रा के साथ दरिंदगी की गई। बच्ची 7वीं क्लास में पढ़ती है और रोज़ की तरह 8 सितंबर को स्कूल गई थी। लेकिन उसी दिन उसकी ज़िंदगी अंधेरे में धकेल दी गई।
कैसे खुला मामला?
पीड़िता की मां दिव्यांग हैं, वह देख नहीं सकतीं। बच्ची जब स्कूल से घर लौटी तो उसकी ड्रेस पर खून के धब्बे देख नानी का दिल दहल गया। जब नानी ने बच्ची से पूछा तो वह चुप रही। अगले दिन पूरी घटना अपनी मां को बताई।
स्कूल छोड़ने के बाद हुआ अपहरण
मां ने बताया- “सुबह 7 बजे मैंने बच्ची को स्कूल छोड़ा था। इसके बाद नीलेश उर्फ़ नीलमणि नाम के युवक ने मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर ऑटो से किसी सुनसान जगह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बच्ची को फिर से स्कूल छोड़ दिया।”
खौफनाक खुलासा
जब बच्ची घर लौटी तो उसकी सलवार खून से सनी हुई थी। डर और सहम के कारण वह कुछ भी कहने को तैयार नहीं थी। बाद में उसने बताया कि 34 साल का नीलमणि उसके साथ रेप करता रहा। इतना ही नहीं, आरोपी ने बच्ची से कहा –
“तुम्हें डरने की ज़रूरत नहीं है। कुछ दिन बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट करवा लेना। अगर पॉज़िटिव निकला तो मैं दवा देकर अबॉर्शन करा दूंगा।”
महिला आयोग का दखल
घटना की जानकारी मिलते ही बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अपसरा मिश्रा सक्रिय हुईं। उन्होंने बताया कि मामला बेहद गंभीर है, बच्ची को इंस्ट्राग्राम के ज़रिए फंसाया गया और उसका ब्रेनवॉश कर इस वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई
महिला आयोग की पहल पर दानापुर थाने में मामला दर्ज किया गया। तुरंत SIT गठित की गई और पावापुरी से 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें से एक ने रेप किया और दो ने उसका साथ दिया। अब पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।

Author: BiharlocalDesk
saumya jha