मनियारी थानेदार के फर्जी हस्ताक्षर से 11.53 लाख का पेट्रोल-डीजल गबन, पंपकर्मी के खिलाफ FIR दर्ज

मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। थाना के फर्जी हस्ताक्षर कर पेट्रोल पंप से लाखों रुपये का डीजल और पेट्रोल गबन किए जाने का आरोप पंपकर्मी पर लगा है।

कैसे हुआ गबन

पंपकर्मी ने फर्जी हस्ताक्षर व आदेश दिखाकर सितंबर 2024 से अगस्त 2025 तक मनियारी थाने के नाम पर तेल सप्लाई के हजारों बिल जारी करवाए और नकद हिसाब में 11 लाख 53 हजार रुपये का गबन कर लिया गया।

FIR और जांच

थाना प्रभारी अविनाश चंद्र ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी अंकित कुमार के खिलाफ ठगी, फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराएं लगी हैं। प्रबंधन से रिकॉर्ड व सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है।

गबन का पता चलने पर आरोपी के सहयोगियों को धमकी देने व बीमार परिजनों की दुहाई देने की बातें सामने आई हैं। पुलिस ने कहा कि पूरा मामला गंभीरता से जांचा जा रहा है, जल्द ही पूरी गैंग का भंडाफोड़ किया जाएगा।

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल