मुंबई। बिग बॉस 19 की शुरुआत होते ही कंटेस्टेंट तान्या मित्तल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। शो में उनके बॉडीगार्ड्स और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भले ही मजाक उड़ाया जा रहा हो, लेकिन सोमवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में हालात उस समय गंभीर हो गए जब सीनियर कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद ने उनकी परवरिश पर सवाल उठाए।
टास्क के दौरान कुनिका ने तान्या से कहा कि उनकी मां ने उन्हें कुछ नहीं सिखाया। इस टिप्पणी के बाद तान्या बुरी तरह टूट गईं और फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने घरवालों के सामने बताया कि 19 साल की उम्र में उनके परिवार वाले उनकी शादी कराना चाहते थे, जिससे परेशान होकर वो आत्महत्या करने तक का सोच चुकी थीं। तान्या ने साफ कहा कि आज जो भी उन्होंने हासिल किया है, वो अपने परिवार के खिलाफ जाकर और काफी संघर्ष के बाद पाया है।
इस घटना के बाद घर के कई कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद के खिलाफ हो गए। प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना और जीशान कादरी ने उनके रवैये पर नाराजगी जताते हुए जमकर बहस की।
इसी बीच बिग बॉस की पूर्व विजेता रह चुकीं गौहर खान ने भी तान्या का समर्थन किया और सोशल मीडिया पर कुनिका को फटकार लगाई। गौहर ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा,
“खुद को मां बताते हुए दूसरों की मां पर सवाल उठाना वाकई चौंकाने वाला है। क्या ये डबल स्टैंडर्ड नहीं है? उम्मीद है कि 61 साल की उम्र में भी आप आलोचना के योग्य हैं। वही अपेक्षा करो जो आप दे सकते हो, वर्ना बिल्कुल मत करो।”
इस पूरे विवाद ने बिग बॉस 19 के घर का माहौल और भी गरम कर दिया है। अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड्स में तान्या और कुनिका के बीच equation किस मोड़ पर जाती है।
@AT Saumya

Author: BiharlocalDesk
saumya jha