आरा में छात्र की दर्दनाक आत्महत्या, वीडियो कॉल करते वक्त उठाया खौफनाक कदम

आरा (भोजपुर)। भोजपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने वीडियो कॉल के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जुगार थाना क्षेत्र के अजरुन राय टोला निवासी भोला कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह पिछले तीन महीनों से आरा शहर के आनंद मोहल्ले स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

सूत्रों के अनुसार, भोला कुमार अपने कमरे में अकेले थे और मोबाइल पर वीडियो कॉल कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अचानक गले में फंदा डाल लिया। जब तक आसपास के लोग और लॉज मालिक दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे, छात्र की मौत हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक छात्र के भाई ने बताया कि भोला कुमार की आत्महत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, स्थानीय लोग इस दर्दनाक घटना से गहरे सदमे में हैं।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल