पटना स्थित हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) कार्यालय में आज एक विशेष सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मांझी ने किया स्वागत
कार्यक्रम में पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने डॉक्टर अली अख्तर, शाहबाज़ हाशमी, पूर्व मुखिया वालीउल्लाह मोहम्मद सलाउद्दीन, अबू सलमान, इम्तियाज़ अली और डॉ. रत्नेश समेत कई नए सदस्यों को माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया।
विधानसभा चुनाव पर फोकस
इस मौके पर जीतन राम मांझी ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि—
“हमेशा हमने अपने सिद्धांतों पर कायम रहते हुए समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे।”
उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर जोर दिया।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख नेता
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेश रंजन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद हाशमी, मुजफ्फरपुर ज़िला अध्यक्ष संजर आलम, सदस्यता प्रभारी अनिल रजक, रंजीत चौधरी, राजेश राम, रविंद्र पासवान समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
@AT Saumya

Author: BiharlocalDesk
saumya jha