बिग बॉस 19 : वीकेंड का वार में सलमान खान का गुस्सा फूटा, अमाल-नेहल-फरहाना पर बरसे भाईजान

बिग बॉस 19 : वीकेंड का वार में सलमान खान का गुस्सा फूटा, अमाल-नेहल-फरहाना पर बरसे भाईजानबिग बॉस 19 का सफ़र हर दिन और धमाकेदार होता जा रहा है। आज के वीकेंड का वार में सलमान खान पूरी तरह आक्रामक मूड में नजर आएंगे। मेकर्स ने जो प्रोमो रिलीज़ किया है, उसने तो फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।

इस बार सलमान खान का निशाना बने हैं अमाल मलिक, नेहल और फरहाना भट्ट।

सलमान का ताना अमाल मलिक को:
स्टेज पर सलमान सोने की एक्टिंग करते दिखाई देते हैं और घरवाले ज़ोर-ज़ोर से हंसते हैं। लेकिन अचानक सलमान का तेवर बदलता है और वे कहते हैं –
“आज तक कोई कंटेस्टेंट इतना नहीं सोया जितना अमाल सोता है। आप यहां किस मकसद से आए हैं? सोने के लिए या ये बताने कि असली अमाल मलिक कौन है?”
सलमान ने साफ कह दिया कि अमाल जैसे फ्रंट फुट वाले इंसान को घर में देखकर ऐसा लगता है जैसे वो बैकग्राउंड आर्टिस्ट बनकर रह गए हैं।

नेहल और फरहाना पर बरसे सलमान:
घर में अभिषेक ने टास्क के दौरान फरहाना को गोद में उठा लिया था। अभिषेक ने तुरंत अपनी मंशा साफ कर दी और माफी भी मांग ली। लेकिन नेहल और फरहाना ने इस मुद्दे को बार-बार उठाकर बड़ा बना दिया।
सलमान खान इस हरकत पर भड़क गए और दोनों को लताड़ लगाते हुए कहा –
“जब इंसान अपनी गलती मान चुका और माफी मांग चुका, तो फिर बार-बार क्यों मुद्दा घसीटा जा रहा है?”

‘औकात’ वाले कमेंट पर नेहल की क्लास:
नेहल के ‘औकात’ वाले कमेंट पर भी सलमान ने उन्हें जमकर सुनाया और साफ कहा कि बिग बॉस का घर किसी की औकात दिखाने की जगह नहीं है।

आज का वीकेंड का वार हंसी-मज़ाक और सलमान की सख़्ती का कॉम्बिनेशन लेकर आया है। एक तरफ घरवाले सलमान की कॉमिक एक्टिंग पर हंसे, तो दूसरी ओर सलमान की डांट ने कई कंटेस्टेंट्स के होश उड़ा दिए।

कुल मिलाकर आज का एपिसोड ड्रामा, गुस्सा और रियलिटी चेक से भरपूर रहने वाला है।

@AT Saumya

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

saumya jha

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल