राजधानी पटना का बापू सभागार आज एक खास मौके का गवाह बनने जा रहा है। मशहूर शिक्षा विद् खान सर के स्टूडेंट्स यहां भव्य अंदाज में टीचर्स डे का जश्न मनाएंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा जिसमें हजारों छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रहेगी।
गुरु-शिष्य परंपरा होगी जीवंत
इस विशेष अवसर पर छात्र-छात्राएं अपने गुरु खान सर के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करेंगे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भाषण और अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए गुरु-शिष्य परंपरा को फिर से जीवंत किया जाएगा। साथ ही खान सर की अनोखी शिक्षण शैली और समाज में किए गए योगदान को भी रेखांकित किया जाएगा।
पूरे पटना के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र
बताया जा रहा है कि यह आयोजन केवल खान सर के स्टूडेंट्स तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे पटना के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बनेगा। शैक्षणिक उपलब्धियों को साझा किया जाएगा और विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी जाएगी।
@AT Saumya
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







