BPSC 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को, 4.70 लाख अभ्यर्थियों की होगी भागीदारी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिव सत्य प्रकाश शर्मा, परीक्षा नियंत्रक राजेश शर्मा और संयुक्त सचिव कुंदन सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।

1298 पदों पर भर्ती, लाखों ने किया आवेदन

आयोग ने बताया कि इस परीक्षा के जरिए कुल 1298 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 4 लाख 70 हजार 528 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

परीक्षा 13 सितंबर को, 6 सितंबर से एडमिट कार्ड

परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर (शुक्रवार) को किया जाएगा। उम्मीदवार 6 सितंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक तय है। इस बार भी नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी।

37 जिलों में 912 केंद्र, गया में नहीं होगी परीक्षा

परीक्षा का आयोजन राज्यभर के 37 जिलों में 912 परीक्षा केंद्रों पर होगा। हालांकि, गया जिले में परीक्षा नहीं होगी, क्योंकि वहां पितृपक्ष मेला आयोजित किया जा रहा है।
महिला अभ्यर्थियों को राहत देते हुए आयोग ने कहा कि उन्हें गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र दिया जाएगा।

कड़ा नियम: 11 बजे के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश

आयोग ने अभ्यर्थियों को समय पालन को लेकर सख्त हिदायत दी है। परीक्षा केंद्र पर सुबह 11 बजे के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया कि 1-2 मिनट की देरी भी मान्य नहीं होगी।

नई व्यवस्था – शिकायत दर्ज करने का मौका

संयुक्त सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि इस बार पहली बार पब्लिक ग्रीवांस सिस्टम लागू किया गया है। इसके तहत परीक्षा समाप्त होने के 48 घंटे के भीतर अभ्यर्थी एफिडेविट अपलोड कर किसी भी अनियमितता की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आयोग ने भरोसा दिलाया कि ऐसी शिकायतों की जांच 72 घंटे के भीतर पूरी की जाएगी।

@AT Saumya

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल