रणनीति पर अमित शाह के आवास पर BJP की बड़ी बैठक आज

 

नई दिल्ली/पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधन दलों के बीच मंथन जारी है। इसी कड़ी में आज (बुधवार) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बिहार भाजपा की अहम बैठक हो रही है। इसमें कोर कमेटी के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।

बैठक से पहले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीटों की मांग तेज कर दी है। उन्होंने कहा –
“आम लोगों की भी यही मांग है कि हमारी पार्टी को सम्मान मिले। यदि NDA के मन में हमारे लिए सहानुभूति है तो हमें कम से कम 20 सीटें बिहार विधानसभा चुनाव में दी जाएं।”

बैठक में होंगे ये अहम मुद्दे चुनावी रणनीति और सीट बंटवारे की रूपरेखा हाल ही में निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा का फीडबैक

विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां पर की गई टिप्पणी पर चर्चा आगामी चुनावी घोषणाओं की दिशा तय करना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बैठक में बिहार से जुड़े सभी अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। अमित शाह खुद नेताओं से वोटर अधिकार यात्रा से जुड़े अनुभव और रिपोर्ट लेंगे     यात्रा का फीडबैक होगा अहम

यात्रा के दौरान जुटी भीड़, जनता की प्रतिक्रियाएं, संभावित प्रभाव और विपक्षी दलों के आरोप-प्रत्यारोप पर भी चर्चा होगी। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और नाम काटे जाने के दावों पर भी भाजपा नेतृत्व अपना रुख स्पष्ट करेगा।

कुल मिलाकर, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि इसमें सीट बंटवारे, रणनीति और विपक्षी हमलों का जवाब तय किया जाएगा।

@AT saumya

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

saumya jha

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल